ऐसे रहेगी आपके मोबाइल की बैटरी की लांग लाइफ .


Image result for MOBILE BATTERY SIGN



वॉयरलेस कनेक्‍शन ऑफ कर दें- अगर जरूरत न हो तो फोन के सभी वायरलैस कनेक्‍शन बंद कर दें जैसे वाई-फाई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस अक्‍सर लोग ऐसी जगहों पर भी वाई-फाई ऑन रखते हैं
जहां वाई-फाई कनेक्‍शन होता ही नहीं। वहीं जीपीएस ऑन रहने पर ये हमेशा सेटेलाइट से कनेक्‍ट रहता है तो काफी बैटरी बैकप लेता है।
3जी की जगह 2जी कनेक्‍शन प्रयोग करें-आजकल 3जी स्‍मार्टफोन आम हो चुके है अब तो कुछ दिनों में 4 जी हैंडसेट में मार्केट में कम दामों में मिलने लगेंगे लेकिन दोस्‍तों कभी आप 2जी फोन 3जी फोन के बैटरी बैकप पर नजर डालिए आपको 2जी फोन में ज्‍यादा बैटरी बैकप मिलेगा क्‍योंकि 2जी के मुकाबले 3जी सर्विस को ज्‍यादा पॉवर की जरूरत पड़ती है इसलिए अगर आपके फोन में 2जी और 3जी दोनों कनेक्‍शनों की सुविधा दी गई है तो जरूरत न पड़ने पर 2जी कनेक्‍शन का प्रयोग करें। 2जी कनेक्‍शन में भी आप जीपीआरएस और ऐज की मदद से फोन में इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं।
स्‍क्रीन ब्राइटनेस कम रखें- अगर आपके पास बड़ी स्‍क्रीन का स्‍मार्टफोन है तो उसकी स्‍क्रीन ब्राइटनेस को हमेशा कम रखें क्‍योंकि स्‍क्रीन में जितनी ज्‍यादा रोशनी तेज करेंगे उतना ही ज्‍यादा बैटरी खर्च होगी।
एनिमेटेड या लाइव वॉलपेपर न लगाएं- अपने फोन की स्‍क्रीन में जहां तक हो सके सिंपल वॉलपेपर ही लगाएं यानी एनिमेटेड या फिर लाइव वालपेपर में एनिमेशन की वजह से काफी बैटरी खर्च होती है।
ऑटोमेटिक अपडेट ऑफ कर दें- अगर आपके फोन में ऑटोमेटिक अपडेट ऑप्‍शन दिया गया है तो उसे सेटिंग में जाकर ऑफ कर दें वरना कहीं ऐसा न हो आप कहीं लम्‍बे सफर पर अपना फोन फुल चार्ज करके जा रहे हो और ऑटोमेटिक अपडेट ऑन होने की वजह से फोन में बैटरी बैकप कम हो जाए, जब आप घर में हो तब फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments