,नमस्कार मित्रो काफी दिनों के बाद कोई पोस्ट लेकर आ रहा हूँ।
आजकल के समय में व्हाट्सएप्प उपयोग करना आम बात है आज
हर कोई व्हाट्सएप्प चालाता है। हर कोई अपने फ़ोन में दो दो व्हाट्सएप्प चलाना
चाहता है उन्ही लोगो के लिए मेरी आज की पोस्ट है। तो चलिए मैं आपको बताता हूँ की
कैसे आप अपने फ़ोन में 2 व्हाट्सएप्प चलाएंगे।

इसके लिए आपको एक app डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है GB WHATSAPP आपको इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये इसे आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
अब आपको अपने SETTING -SECURITY -UNKNOWN SOURCES

इसमें टिक करना है आपका एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जायेगा

एप्लीकेशन खोले और अपना मोबाइल न दर्ज करे

मोबाइल न दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल न में एक OTP आएगा जिसे आपको सबमिट करना है
बस लुत्फ़ उठाहिये दो दो व्हाट्सएप्प का
आपको पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर बताये धन्यवाद।
0 Comments