फेसबुक चलाये बिना इन्टरनेट के

अब बिना इंटरनेट भी हाई स्पीड में चलेगा FACEBOOK, करना होगा ये काम

आज के समय में शायद ही ऐसा कोई होगा जो फेसबुक न चलाता हो ऐसे में कभी यदि हमारा इन्टरनेट प्लान ख़त्म हो जाये तो हम फेसबुक की दुनिया से अलग हो जाते हैं। 
ऐसे में हम अपना फेसबुक स्टेट्स अपडेट नहीं कर पाते हैं। 
और न ही कोई मेसेज पढ़ पाते हैं इसीलिए फेसबुक ने एक नयी सुविधा जो केवल भारत में लागू की है। 
इस सेवा के तहत हम किसी भी मोबाइल से फसबुक इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए हमे अपने मोबाइल से *325# डायल करना होगा और वहां पर अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 
आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर बताये। 













Post a Comment

1 Comments

  1. Very nice brothr likhna bnd mt kijye.
    apko baht inspiration mlga ap hmare blog par visit krna
    www.hamarisafalta.blogspot.in
    thanks
    Kiran

    ReplyDelete