how to set digital tv



वक्त के साथ हमारा बुद्धू बक्सा भी स्मार्ट हो गया है, इसलिए उसे भी स्मार्ट देखरेख की जरूरत होती है। टीवी खराब हो जाए और वारंटी भी खत्‍म हो जाए, तो मुश्किल और भी बढ़ जाती है।

एलसीडी टीवी अब बीते जमाने की बात हो चुके हैं और उसी आकार के एलईडी टीवी खरीदने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। एलईडी टीवी, दरअसल फ्लैट स्क्रीन एवं मदरबोर्ड युक्त एक डिजिटल प्रोडक्ट है।
नए जमाने के जो टीवी सेट चलन में हैं, वो भी एक तरह का कंप्यूटर ही हैं। जिसे आप इंटरनेट से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसलिए एलईडी टीवी को भी कंप्यूटर की तरह ही खास देखभाल की जरूरत होती है।
आप भी नए जमाने का महंगा और फैंसी टीवी सेट खरीदने जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उसकी वारंटी को बढ़ाया जा सके। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए भी 'क्लाइमेट कंट्रोलिंग' महत्वपूर्ण है।कमरे के वातावरण को ड्राई एवं कूल बनाए रखने के लिए आप डिह्यूमिडीफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यही नहीं, साफ-सफाई के लिए क्लींजर और सॉफ्ट कपडे़ जैसे उपयुक्त टूल्स भी होने चाहिए।